बूंदी। सत्र 2024- 25 की 68वीं जिला स्तरीय माध्यमिक उच्च माध्यमिक 17,19 आयु वर्ग विद्यालय छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता पंचांग की तिथियां जारी कर जिला स्तरीय खेलकूद पंचांग प्रसारित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेंद्र कुमार व्यास ने बताया कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के आदेश अनुसार सत्र 2024 25 में होने वाली 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 17, 19 वर्ष छात्र-छात्रा का प्रथम समूह 31 अगस्त से शुरू होकर 3 सितंबर तक चलेगा। इसी प्रकार द्वितीय समूह छात्र-छात्रा वर्ग की प्रतियोगिता 8 सितंबर से शुरू होकर 11 सितंबर को समाप्त होगी तथा तृतीय समूह की प्रतियोगिता 15 सितंबर से शुरू होकर 18 सितंबर को संपन्न होगी एवं चतुर्थ समूह की प्रतियोगिता 7 अक्टूबर से शुरू होकर 10 अक्टूबर को संपन्न होगी। उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा ओमप्रकाश गोस्वामी ने बताया कि प्रथम समूह में हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, टेबल टेनिस, जूडो, कुश्ती, शतरंज, कराटे, सेपक टकरा, ताइक्वांडो, साइकलिंग ट्रेक, बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं संपन्न होगी। द्वितीय समूह मे खो खो, तेराकी, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, बॉक्सिंग, योगा, रोलर स्केटिंग, लॉन टेनिस बुशु 17, 19 वर्ष छात्र-छात्रा की प्रतियोगिता संपन्न होगी। इसी प्रकार तृतीय समूह में क्रिकेट, वॉलीबॉल, जिमनास्टिक, वेट लिफ्टिंग, राइफल शूटिंग, सॉफ्टबॉल, रग्बी फुटबॉल, नेटबॉल, मलखंब, तीरंदाजी, साइकलिंग रोड की प्रतियोगिताएं होगी एवं चतुर्थ समूह में एथलेटिक्स छात्र-छात्रा की प्रतियोगिताएं संपन्न होगी। यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय के खेलकूद अनुभाग से धीरज खींची शारीरिक शिक्षक ने दी।