बाड़मेर-जैसलमेंर लोकसभा सीट पर जब से लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया था.तबसे यह हॉट सीट बनी हुई है .और लोकसभा चुनावों के ऐलान के बाद से यहां पर हर दिन कुछ ना कुछ घटनाक्रम ऐसा देखने को मिलता है जो कही ना कही सुर्खियों में बना रहता है .वही यहां निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी की लोकप्रियता से कही ना कही विरोधियों में भी खलबली मची हुई है .ऐसे में हर दिन भाटी के समर्थक और भाटी को घेरने के लिए हथकंडे अपनाएं जा रहे है .
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
वही राजस्थान के चर्चित युवा नेता रविंद्र भाटी के एक करीबी के साथ मारपीट करने वाले 5 पुलिस वालों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. बाड़मेर एसपी ने मामले की जांच के बाद हेड कांस्टेबल सहित 4 पुलिस जवानों को सस्पेंड कर दिया है. मामले की जानकारी देते हुए सीओ बाड़मेर रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि रविंद्र भाटी के दफ्तर में काम करने वाला उनका निवासी धर्मवीर सिंह सोमवार रात अपने गांव की तरफ बाइक से जा रहा था. इसी दौरान पुलिस के जवानों ने चेकिंग में उसे पकड़ा था. मामले की जांच बाड़मेर सीओ रमेश कुमार शर्मा को सौंपी गई है. भाटी के दफ्तर में काम करने वाले युवक धर्मवीर के पास बाइक के कुछ पेपर नहीं थे. जिस कारण सदर थाना में तैनात हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल वीरेंद्र, अचलाराम और चंद्र शेखर ने उसे डिटेन किया. फिर उसे सदर थाने लेकर पहुंचे. जहां चारों पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी करने के आरोप में 151 की धारा के तहत युवक को हिरासत में लिया गया. बाद में युवक ने हिरासत के दौरान पुलिस कर्मियों पर मारपीट के आरोप लगाए थे. इसके बाद बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा के आदेश पर चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर जांच शुरू कर दी है.