बूंन्दी। श्री द्वारकाधीश मंदिर प्रबंध सेवा समिति फूल माली समाज द्वारा मनाए जाने वाले शोभायात्रा वन महोत्सव 2024 के तहत रविवार को समिति द्वारा श्री द्वारकाधीश भगवान की शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें फूल माली समाज के व्यक्तियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
तिलक चैक स्थित श्री द्वारकाधीश मंदिर पर प्रातः शुरू हुई पूजा पाठ अभिषेक कर श्री द्वारकाधीश प्रतिमा को स्वर्ण आभूषणों व रतन से सजा-धजा कर समाज बंधुओ द्वारा प्रतिमा को बयान में विराजमान कराया गया स जय घोष के साथ युवाओं के कंधों पर विराजे श्री द्वारकाधीश को नगर भ्रमण कराया गया भगवान के बयान को फूलों से सजाया गया शोभायात्रा दोपहर मंदिर परिसर से रवाना होकर तिलक चैक चोमूखा का बाजार में  ओवरफ्लो पानी के बीच होती हुई तिलक चैक इंदिरा मार्केट कोटा रोड पुष्प वर्षा गाजे बाजे व मसक बैंड के साथ सुंदर परिवेश में सजी-धजी महिलाए गीत गाती सर पर कलश लिए, युवा पीछे पीले वस्त्र धारण किए हुए नाचते, बच्चे हाथों में केसरिया ध्वज लिए शोभायात्रा में नजर आए स सबसे आगे श्री द्वारकाधीश का ध्वज लिए घुड़ सवार,पीछे समाज के बैनर, ऊंट गाड़ी में गाते बजाते कलाकार वह बगी में सजी तस्वीर श्री महात्मा ज्योतिबा फुले, माता सावित्री बाई फूल, संत शिरोमणि लिखमी दास जी महाराज, धार्मिक झांकियां के साथ चूड़ी बाजार कागजी देवड़ा होती हुई बड़ा तालाब स्थित हरियाली मैरिज गार्डन पहुंची जहां द्वारकाधीश को वन भ्रमण कराया गया स वह महा आरती की गई स समिति पदाधिकारीयो की ओर से समाज के भामाशाह का सम्मान किया गया स शिक्षा में आवल रहे छात्र-छात्राएं व समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान, विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को परितोषित वितरण किया गया।