रिश्वत प्रकरण में एसीबी की दबिश के दौरान फरार हुए कोटा ग्रामीण के कैथून थानाधिकारी धनराज मीणा पर आबकारी विभाग में मुकदमा दर्ज हुआ है। इधर, धनराज मीणा की कार से पुलिस को रुपए मिले हैं। धनराज मीणा फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं कॉन्स्टेबल और थानाधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है।
कमरे की खिड़की से कूद कर भागा CI
गौरतलब है कि 16 अगस्त को परिवादी ने एसीबी में रिश्वत मांगने को लेकर शिकायत दी थी। जिसमें बताया था कि परिवादी के जमीन विवाद मे कब्जा दिलाने की एवज में धनराज मीणा ने कॉन्स्टेबल के जरिए रुपयों की मांग की। परिवादी जमीन मामले को लेकर सीआई धनराज मीणा से मिला था। धनराज ने उसे कॉन्स्टेबल भरत से मिलने को कहा। भरत ने तीन लाख रुपए की डिमांड सीआई धनराज के नाम से की।
इसके बाद बार-बार भरत, परिवादी को रुपयों को लेकर परेशान कर रहा था। शिकायत पर एसीबी ने सत्यापन किया जिसके बाद 17 अगस्त को ट्रैप की कार्रवाई हुई। कॉन्स्टेबल भरत ने 3 लाख रुपए लिए और अपने सरकारी क्वार्टर में रख दिए। इसके बाद सीआई के पास जाकर जानकारी दी। जैसे ही वह बाहर निकला, एसीबी ने उसे दबोच लिया। कॉन्स्टेबल ने शोर मचा दिया और सीआई कमरे की खिड़की से कूदकर भाग गया।
शराब की बोतल और कार में रुपए मिले
ACB ने सीआई के सरकारी क्वार्टर से शराब की 21 महंगी बोतल बरामद की है। थाना परिसर में ही खड़ी सीआई धनराज मीणा की कार से 1.91 लाख रुपए बरामद हुए हैं, जिसे जब्त कर लिया गया है। दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है। धनराज मीणा पहले भी कई बार विवादों में रहा है।