बूंदी। नमाना थाना क्षेत्र के सोधिया गांव मे रविवार दोपहर दो दर्जन से अधिक बकरिया शाॅर्ट सर्किट की चपेट मे आ गई इससे उनकी मौके ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नमाना कस्बे के सौधिया की झोपडिया के टापरे मे एक मकान के बाडे मे बकरिया बंधी हुई थी इसी दौरान शाॅर्ट सर्किट हुआ और बाडे मे भीष्ण आग लग गई जिससे 25 से अधिक बकरिया काल का ग्रास बन गई।
शाॅर्ट सर्किट से लगी आग से काल का ग्रास बन गई दो दर्जन से अधिक बकरिया
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_d2ba9a51ed6c1148afc26b2e9af9d977.jpg)