मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा- जिस परियोजना का शिलान्यास मोदी करते हैं उसका उद्घाटन भी मोदी ही करते हैं। यह वर्ष हमारा बिजली और पानी के लिए रहेगा। पहले हमारा जो पानी अरब सागर की तरफ जाता था उसे भी हमने संरक्षण कर लिया है,अब उसका उपयोग भी हम कर सकते हैं। यदि बिजली और पानी की व्यवस्था सुचारू होगी तो उद्योग और पर्यटन दोनों ही बढ़ेंगे। सीएम ने कहा कि सरकार ने खाटू बाबा के स्पेशल कॉरिडोर की घोषणा की है। 100 करोड़ तो खाटू के लिए पहला बजट है।वे सीकर में निजी कार्यक्रम में आए थे। सीकर की सीएलसी कोचिंग में पंडित हरिनाथ चतुर्वेदी और संत मकड़ीदास महाराज की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा- कई लोग कहते हैं कि यमुना का पानी लाने में देरी हो रही है तो मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि यह कोई एक नल की पाइप लाइन आनी है क्या, योजना बनती है उसमें समय लगता ही है। सीएम भजन लाल शर्मा ने इस दौरान खाटू कॉरिडोर का जिक्र करते हुए कहा कि 100 करोड़ तो यहां के लिए पहला बजट है। कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी,पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी,भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत तिवाड़ी सहित कई स्थानीय नेता मौजूद रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कहा कि सीएलसी कोचिंग के निदेशक श्रवण चौधरी को मैं धन्यवाद करता हुआ कि बदले हुए टाइम में बहुत बड़ी बात होती है कि शिक्षा के क्षेत्र में जिन्होंने इनको आगे लाने का काम किया,जैसा मुझे बताया गया कि सीकर शिक्षा में आगे हैं उसमे पंडित हरिनाथ चतुर्वेदी का बहुत बड़ा योगदान है। समय निकलने और भूलने में देर नहीं लगती है। लेकिन इन्होंने जैसा काम पंडित हरिनाथ चतुर्वेदी और मकड़ीनाथ महाराज के लिए किया है उसके लिए मैं इन्हें धन्यवाद देता हूं।