बीसलपुर बांध से जुड़ी अपडेट सामने आ रही है. बांध का वर्तमान जलस्तर 313.21 RL मीटर है. बांध में कुल भराव क्षमता का 60.67% पानी आया. बांध के बहाव क्षेत्र में त्रिवेणी की ऊंचाई 2.80 मीटर पर है. बांध में इस मानसून आए पानी से 6 माह से अधिक पेयजल आपूर्ति हो सकती है. बांध में धीमी गति से पानी की आवक बनी हुई. आपको बता दें कि इस बार मानसून की बारिश ने कई बांधों को तो फुल कर दिया.राजस्थान में बारिश के चलते बांध छलक गए है. ओवर फ्लो हुए बांधों से बेतहाशा पानी बहा है. ऐसे में 15 जून से 17 अगस्त तक का आंकड़ा सामने आया है. जिसमें 8 बड़े बांधों से 3 हजार 700 एमक्यूएम से ज्यादा पानी निकाला है.  मानसून के दौरान बारिश की अधिकता के चलते पानी आगे निकाला है. अकेले नौनेरा बैराज से अब तक 2451.162 एमक्यूएम पानी निकाला गया है.राणा प्रताप सागर से 144.889 एमक्यूएम पानी निकाला, कोटा बैराज से 212.110 एमक्यूएम पानी निकाला, मोरेल बांध से अब तक 14.280 एमक्यूएम पानी निकाला गया है. इसके अलावा कालीसिंध बांध से अब तक 405.880 एमक्यूएम पानी निकाला, पांचना बांध से अब तक 133.040 एमक्यूएम पानी निकाला, मासी बांध से अब तक 296.400 एमक्यूएम पानी निकाला और गलवा बांध से अब तक 47.840 एमक्यूएम पानी निकाला गया है.