उदयपुर में घायल स्टूडेंट से मिलने की मांग को लेकर उसकी मां रविवार सुबह धरने पर बैठ गई है। मां ने आरोप लगाया है कि उसे प्रशासन रोक रहा है। शहर के मुखर्जी चौक पर महिला के धरने पर बैठते ही कई संगठनों के लोग भी पहुंच गई है और फिर से भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर एक्सट्रा फोर्स भेजी गई है और लोगों से समझाइश की जा रही है। पुलिस-प्रशासन के बड़े अधिकारी भी मुखर्जी चौक पहुंचे हैं।वहीं, चाकूबाजी की घटना के 48 घंटे बाद शहर के अधिकतर इलाकों में स्थिति सामान्य है। रविवार सुबह भी बाजार खुले हैं और जनजीवन सामान्य है। सुरक्षा के लिहाज से आज भी शहर में इंटरनेट बंद रहेगा। इससे पहले शनिवार को आरोपी स्टूडेंट के अवैध बने घर को नगर-निगम ने ढहा दिया। जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया जिस घर को ढहाया गया, वहां हथियार भी मिले थे। शनिवार को हमलावर छात्र को बाल न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। आरोपी का पिता अब भी पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ की जा रही है। दरसअल, शुक्रवार को भटि्टयानी चौहट्‌टा स्थित सरकारी स्कूल में एक स्टूडेंट ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया था।इसके बाद हिंदू संगठनों ने शहर के बाजार बंद कर दिए। कुछ जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं भी हुई थीं। घायल स्टूडेंट को शहर के एमबी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। यहां भी काफी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने नारेबाजी की थी।