श्याम मन्दिर में एकादशी के अवसर पर बाबा श्याम का पन्चामृत से अभिषेक कर भव्य श्रंगार किया गया। एकदाशी पर पंडित पूर्णानंद शास्त्री द्वारा एकदाशी की कथा सुनाई गई। मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने बताया दिन भर श्याम मन्दिर में श्याम दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। सायं सात बजे से मन्दिर प्रांगण विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें जयपुर के महेश परमार, सोमेश जैन, महेश खण्डवाल, मनीष साहू, रवि पारीक, महेश दरगड व पीकू माली सहित स्थानीय गायक कलाकारों द्वारा कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है, सालासर वाले बाबा वीर हनुमाना, देना हो तो दीजिए जनम-जनम का साथ, मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ, प्यारा सा मुखडा घुंघराले कैश व कलयुग के राजा आवोनी खाटू नरेश सहित कई भजनों से बाबा श्याम को रिझाया। इसके बाद महाआरती करके भोग लगाकर भक्तों को प्रसादी वितरित की गई