सुल्तानपुर. कोलकाता की महिला रेजिडेंट डॉक्टर से रेप व हत्या की घटना के विरोध में चिकित्सको ने आंदोलन तेज कर दिया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) और अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक के आह्वान पर क्षेत्र में भी आन्दोलन के तहत अस्पतालों में ओपीडी का 24 घंटे का कार्य बहिष्कार रखा गया । जहां मरीजो को काफी परेशानी उठानी पड़ी । स्थिति यह थी कि सुल्तानपुर सीएचसी में प्रतिदिन 800 से अधिक मरीज उपचार को आते है लेकिन शनिवार को सीएचसी में ओपीडी में एक भी चिकित्सक नहीं बैठे । इस दोरान पूरे 9 चिकित्सको ने कार्य बहिष्कार किया। जिसके चलते मरीज परेशान होते रहे ।हडताल के मध्यनजर कार्यवाहक दीगोद उपखंड अधिकारी वैभव कुमार सेठी द्वारा चिकित्सालय जाकर मरीजो की कुशलक्षेम पूछी । जहाँ उन्होंने वहां इमरजेंसी में भर्ती मरीजो से बातचीत की। इसके बाद मरीजो की परेशानी देख आरबीएसके से एक चिकित्सक डॉ. परवेज ओपीडी में लगाये गए। जिन्होंने मरीजो को देखा ।इस दोरान इमरजेंसी मरीजो को सीएचसी प्रभारी डॉ श्याम मालव द्वारा उपचारित किया गया। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में ओपीडी में पूर्ण कार्य बहिष्कार किया गया ।अब आगे जो भी संघ की रूपरेखा होगी, उसी अनुरूप कार्य किया जाएगा ।
उपचार के लिए परेशान होते रहे मरीज ,9 चिकित्सको ने किया कार्य बहिष्कार ... इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) और अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक के आह्वान पर हुई हड़ताल ।
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_805fe38bb1436fe3e7ae90917499531f.jpg)