पंचायती राज व्यवस्था अंतर्गत जिला पंचायत कार्यालय पन्ना में जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग, अनुसूचित जाति वर्ग, महिला सरपंचो एवं अन्य इच्छुक सरपंचों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें सरपंचों को उनके अधिकारों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में जिले के 104 ग्राम पंचायत के सरपंच उपस्थित हुए। ग्राम पंचायत की संरचना, शक्तियां एवं कार्य तथा सरपंच की शक्तियां एवं कर्त्तव्य के बारे में विस्तार से प्रस्तुतीकरण सीईओ जिला पंचायत संघ प्रिय द्वारा दिया गया। ग्राम पंचायत के पास उपलब्ध राशि के व्यय की प्रक्रिया एवं व्यय करने में सरपंचों की भूमिका के संबंध में जानकारी दी गई। सरपंचों को समझाया गया कि ग्राम पंचायत का संचालन वे स्वयं करें, किसी अन्य प्रतिनिधि को अपने अधिकारों का दुरुपयोग न करने दें।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

प्रशिक्षण में शासन द्वारा संचालित की जाने वाली योजनाओं की जानकारी एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में ग्राम पंचायत की भूमिका के बारे में अवगत कराया गया। सरपंचों को उपयोगी और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य स्वीकृत करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया एवं स्वयं के आय के स्रोत बढ़ाने हेतु साधनों को विकसित करने का निर्देश दिया गया। ग्राम पंचायत कार्यालय में संधारित किए जाने वाले अभिलेखों की जानकारी सभी सरपंचों को दी गई। ग्राम पंचायत द्वारा स्वीकृत किए जाने वाले नवीन निर्माण कार्यों की प्रक्रिया के बारे में सभी को बताया गया एवं पंचायत में प्रगतिरत निर्माण कार्यों की निगरानी के संबंध में निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत सभी विभागों के कर्मचारियों की मॉनिटरिंग के लिए सरपंचों को अवगत कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे परमार एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष यादव द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में सीईओ जिला पंचायत संघ प्रिय सहित अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी, परियोजना अधिकारी पीयूष मिश्रा एवं संजय परिहार, मास्टर ट्रेनर प्रतीक तिवारी भी उपस्थित रहे।