भाजपा नेता विजय सिंह राजू ने बताया कि आज कंसुआ चौराहे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी और लाडपुरा विधायक कल्पना देवी जी का सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा साफा पहनाकर व तलवार भेट कर भव्य स्वागत किया गया !

स्वागत करने वालो में पूर्व पार्षद संतोष अग्रवाल , पार्षद फतेह बहादुर सिंह , पार्षद योगेन्द्र सिंह राजावत , कंसुआ अफोर्डेबल अध्यक्ष निखिल गर्ग , मधुसूदन सुमन , विस्वजीत सिंह , विनोद खटीक , मनीष दिक्सित , अंकित प्रजापति , हेमलता , लेखराज समेत सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे !