Apple की आईफोन 16 सीरीज का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। सीरीज के लिए हर बार की तरह सितंबर में एक इवेंट आयोजित किया जाएगा। जिसमें कंपनी अपने सबसे फ्लैगशिप मॉडल्स को लॉन्च करेगी। सीरीज में इस बार एपल का फोकस AI फीचर्स पर रहने वाला है। इसके अलावा सीरीज में कैमरा और बैटरी के साथ चार्जिंग अपग्रेड भी शामिल होंगे।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

एपल सितंबर 2024 में अपने मोस्ट पॉपुलर iPhone 16 Pro को लॉन्च करने के लिए कमर कस रहा है। यह मॉडल iPhone 16 Pro Max, iPhone 16 और iPhone 16 Plus के साथ एपल के नए फ्लैगशिप लाइनअप का हिस्सा होगा। सीरीज के सबसे प्रीमियम डिवाइस में से एक के रूप में आईफोन 16 प्रो में कई अपग्रेड देखने को मिलेंगे। एपल की अपकमिंग सीरीज का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इसको लेकर कंपनी ने फिलहाल कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन इसके बारे में ज्यादातर अपडेट सामने आ चुके हैं।

डिजाइन-डिस्प्ले में अपग्रेड

आईफोन 16 प्रो में 6.3 इंच का बड़ा डिस्प्ले होगा, जो पिछले मॉडल के 6.1 इंच से बड़ा है। इसका साइज आईफोन 15 प्रो की तुलना में थोड़ा लंबा और चौड़ा हो जाएगा। एपल 'एक्शन बटन' के अलावा iPhone 16 लाइनअप में एक नया कैप्चर बटन दिया जाएगा। यह बटन ऑटोफोकस और अलग-अलग प्रेशर लेवल के साथ फोटो या वीडियो कैप्चर करने सहित कई फीचर्स पेश करेगा।

परफॉर्मेंस और फीचर्स

iPhone 16 Pro को एपल की अगली जेनरेशन के A18 Pro चिप द्वारा संचालित किया जाएगा। इस प्रोसेसर में पावरफुल न्यूरल इंजन होने की उम्मीद है, जो AI और मशीन लर्निंग टास्क को बेहतर बनाता है।

इसके अलावा प्रो मॉडल में फास्ट और आधुनिक 5G कनेक्टिविटी के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन X75 मॉडेम शामिल हो सकता है।

बैटरी और चार्जिंग में होगा बदलाव

iPhone 16 Pro की बैटरी लाइफ बेहतर होने की उम्मीद है। इसमें 3,577mAh की बैटरी होगी, जो iPhone 15 Pro के 3,274mAh से बड़ी है। डिवाइस 40W वायर्ड चार्जिंग और 20W मैगसेफ चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, जो पिछली मॉडल के 27W वायर्ड और 15W मैगसेफ से ज्यादा है।