जयपुर में पुलिस को एक बदमाश का वीडियो बनाना भारी पड़ गया। पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने हिस्ट्रीशीटर को नंगा कर बुलवाया कि पुलिस हमारी बाप है, ऐसी गलती नहीं होगी। एक बार माफ कर दो। इसका वीडियो अब सामने आया। इसके बाद पुलिस अफसरों ने CST के तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर पांच को लाइन हाजिर कर दिया है।जयपुर कमिश्नरेट की CST टीम ने 13 जून को राजू ठेहठ गैंग से जुड़े हिस्ट्रशीटर उजागर सिंह और उसके साथी पृथ्वीराज को गिरफ्तार किया था। उजागर सिंह सीकर के पाटन का रहने वाला है। CST को सूचना मिली थी कि झोटवाड़ा थाने के हिस्ट्रीशीटर उजागर सिंह पिछले दो साल से जवाहर सर्किल थाने के मामले में फरार चल रहा है। डीसीपी ईस्ट व वेस्ट की ओर से उजागर सिंह पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित है। जो कालवाड़ रोड स्थित रॉयल सिटी के फ्लैट में किराए से रह रहा है।CST टीम ने सूचना पर दबिश देकर हिस्ट्रीशीटर उजागर सिंह और उसके साथी पृथ्वीराज को पकड़ा। तलाशी में दोनों बदमाशों के पास से 3 पिस्टल, 2 देसी कट्टा व 15 कारतूस मिले था। चित्रकूट थाने में उजागर सिंह से पूछताछ की गई। हथियारों के साथ पकड़े बड़े बदमाश को लेकर पुलिस उत्साहित हो गई। पुलिस स्टेशन में बदमाश का वीडियो बनाया गया। हिस्ट्रीशीटर उजागर सिंह को नंगा कर उसके हाथ ऊपर करवाए गए। ताली बजाते हुए बुलवाया- 'पुलिस हमारी बाप है, आज के बाद जिदंगी में ऐसी गलती नहीं होंगी। एक बार माफ कर दो।' टॉर्चर के दौरान पुलिसकर्मियों की ओर से बार-बार यहीं बुलवाया गया। हिस्ट्रीशीटर उजागर सिंह का वीडियो पत्नी के पास पहुंच गया। उजागर सिंह की पत्नी ने कानूनी मदद करने वाली वकीलों की संस्था पीपुल्स लॉ क्लिनिक से मदद ली। संस्था ने डीजीपी, पुलिस कमिश्नर से लेकर मुख्यमंत्री ऑफिस तक वीडियो के आधार पर पुलिस हिरासत में बंदी के मानवधिकारों के हनन की शिकायत भेजी। पुलिस कमिश्नर ने प्रंज्ञान में मामला आने पर CST के 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया।