रावतभाटा ग्रामीणों ने जिसे समझा मगरमच्छ वो निकली महिला मगर तब तक हो गई देर रावतभाटा की बड़ोदिया पंचायत मे एक महिला की तालाब मे डूबने से मौत हो गई महिला अपने मवेशी को तालाब पर पानी पिलाने पहुंची थी मगर इस दौरान महिला का पैर फिसलने से महिला तालाब मे जा गिरी वही पानी मे तेज हलचल होने से आस पास के बच्चो ने शोर मचाया की पानी मे मगरमच्छ है जिससे मौके पर और ग्रामीण एकत्रित हुए और बच्चो को भी तालाब के नजदीक नहीं जाने की हिदायत दी मगर किसे पता था की जिस को ग्रामीण मगरमच्छ समझ रहे थे वो एक महिला है जैसे ही पानी शांत हुआ तो सभी ग्रामीण अपने घर को लोट गए वही जब पता चला की गाँव की ही महिला मगणी बाई लापता है तो लोगो ने आस पास के क्षेत्र मे महिला को ढूँढा मगर महिला का कही पता नहीं चला तब तालाब किनारे महिला के पेरो के निशान नजर आए तो ग्रामीणों ने लम्बे बॉस के जुगाड़ बना कर तालाब मे खोजबीन चालू की तो महिला का शव तालाब मे ही मिल गया इस बात की सुचना रावतभाटा पुलिस की दी गई जिस पर शव का रावतभाटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी पर पोस्टमार्टम करवा के परिजनों को सोप दिया गया मृतक महिला के पति का देहांत पूर्व मे ही हो चूका था वही मृतक महिला की दो बेटियां भी है जिन के सर से अब माँ का साया भी उठ गया है वही ग्रामीणों ने भी अफ़सोस जताया है की यदि तालाब मे महिला को अगर मगरमच्छ ना समझा होता तो महिला को बचाया जा सकता था