सुकेत
गाय को बचाने के चक्कर मे हुई दुर्घटना ने ड्राइवर और खलासी की जान को आफत में ला दिया, हालांकि दुर्घटना में दोनों बाल-बाल बच गए, लेकिन एनएचएआई और ट्रक मालिक को भारी नुकसान उठाना पड़ा। मामला डिंगसी फोरलेन का है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर चौड़ी सड़क को छोड़कर सड़क के बीच बने डिवाइडर पर चलने लगा। जिसने डिवाइडर पर लगे पौधों का तो नुकसान किया ही। साथ ही सिग्नल के लिए लगे पोल को भी तोड़ दिया। हालांकि डिवाइडर पर मिट्टी होने के कारण ट्रक कुछ दूर डिवाइडर पर चलकर मिट्टी में धंस गया। जिस कारण बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। वही ड्राइवर और खलासी बाल-बाल बच गए, लेकिन ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार ट्रक जयपुर से लोहे की चद्दर लोड करके झालावाड़ खाली करने जा रहा था। इसी बीच नेशनल हाईवे 52 डिंगसी बाईपास ओवर ब्रिज पर ट्रक ड्राइवर अनुसार अचानक गाय सामने आ गई। जिसे बचाने के चलते ट्रक अनियंत्रित हुआ और डिवाइडर पर चढ़ गया। यह देख ड्राइवर के हाथ पांव फूल गए। ड्राइवर ने बेकाबू ट्रक को कंट्रोल में करने की कोशिश की, लेकिन ट्रक काबू में नही हुआ। गनीमत यह रही कि डिवाइडर पर पड़ी मिट्टी में ट्रक धंस गया। जिससे ट्रक वही रुक गया। अचानक रुके ट्रक में भरे लोहे के चद्दर झटके के कारण केबिन के कोने से जा टकराए, लेकिन इससे पहले ही ट्रक ड्राइवर और खलासी ट्रक के ऊपरी कोने में चले गए। जिससे दोनों की जान बच गई। सूचना पर एनएचआई टीम एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुचीं। जिन्होंने ड्राइवर से मामले की जानकारी ली। और दुर्घटना से हुए नुकसान का जायजा लिया। इसके बाद टीम के कर्मचारियों ने दुर्घटना के दौरान सड़क पर फैली मिट्टी व ट्रक के अवशेषों को सड़क किनारे किया। फिलहाल डिवाइडर की मिट्टी में धंसे ट्रक को बाहर निकालने के लिए क्रेन को सूचना दी गई है। जिसके मोके पर आने के बाद ट्रक को डिवाइडर से बाहर निकाला जाएगा।