बूंदी । जेसीआई बूंदी ऊर्जा के अध्यक्ष मेघा नुवाल ने बताया कि हमने निराली प्रोजेक्ट पूरे 6 दिन तक मनाया। डे 1 के नीड फॉर फूड के अंतर्गत 85 गरीब लोगों को भोजन कराया। कार्यक्रम की प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेएफएम नीतिका माथुर रही। डे 2 मे गायो को चारा खिलाया और उनके मालिक को गायों के लिए जरूरी दवाइयां भी दी , उसके साथ-साथ गायों के सिंग के ऊपर रेडियम भी चिपकाऐ ताकि उन्हें एक्सीडेंट से बचाया जा सके। इस कार्यक्रम की प्रोजेक्ट डायरेक्टर और प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर जेसी अंकिता नुवाल रही।डे 3 के अंतर्गत श्री बहादुर सिंह जी प्रभारी के साथ-साथ 16 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का सेल्यूट साइलेंट स्टार के अंतर्गत सम्मान किया गया, तथा गाड़ियों पर रेडियम स्टीकर भी चिपकाए गए, ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने बूंदी ऊर्जा के साथ वाहनों पर स्टिकर लगाए। कार्यक्रम की प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी सुनीता सोमानी रही।डे 4 के अंतर्गत वूमन इनटोपिनर का सम्मान एक एग्जीबिशन में कीया गया, और उनके काम को को बढ़ावा दिया गया उद्यमी का नाम मंजूषा याग्निक है। कार्यक्रम की प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी अमीषा अरोड़ा रही।लव फॉर एल्डर्स निराली डे 5 के अंतर्गत वृद्ध आश्रम श्री नारायण सेवा मे अपना पूरा दिन बिताया उनसे यह जाना कि वह अपना पूरा दिन किस तरह से बिताते हैं और क्या-क्या करते हैं बूंदी ऊर्जा की टीम मेंबर जेसी मोना मूंदड़ा ने उन्हें अपनी तरफ से भोजन मिठाई खिलाई और जिन दवाइयां की जरूरत डेली रूटीन में रहती है वह सब दवाइयां जेसी उमा माहेश्वरी ने उन्हें प्रोवाइड की। सभी वृद्ध बूंदी ऊर्जा के इस काम से बहुत खुश हुए । डे 6 के अंतर्गत एक विद्यालय में 600 बच्चों को मिठाई दी गई, कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी कुलजीत कौर रही। कार्यक्रम में अध्यक्ष में मेघा नुवाल, सचिव प्रियंका मुंदड़ा, अंकिता अग्रवाल, प्रीति दौलतानी, मंजू यूगल , अनु कृति विजय साधना न्याती तथा अन्य जेसीआई सदस्य उपस्थित रहे।