निम्बाहेड़ा

फ़रीद खान

निंबाहेड़ा में माइनॉरिटी का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ संपन्न,,कई होनहार प्रतिभाएं हुई सम्मानित

निंबाहेड़ा। रजा एजुकेशन के तत्वाधान मेव जमात खाने में निंबाहेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा के मुख्य आतिथ्य में, डॉक्टर मुफ्ती खालिद अयूब मिस्बाही की अध्यक्षता में एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद,शेख शब्बीर अहमद इलेक्टेड मेंबर वक्फ बोर्ड,डॉ. वसीम खान अध्यक्ष आर एन टी कॉलेजेज ग्रुप, आरिफ खान प्रो डायरेक्टर DPS स्कूल, खुर्शीद अहमद मुहीम टोंक के विशिष्ट आतिथ्य में माइनॉरिटी का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न हुआ,जिसमें डॉक्टर अब्दुल लतीफ साहब,डॉ रशीद अगवान, पुरानी ईदगाह मस्जिद के पेश इमाम युसूफ निजामी, हाजी एजाज अहमद, वसीम इरफानी,मोहम्मद अतीक खान पार्षद , शमशु कमर पार्षद , चित्तौड़गढ़ से फजलूर्रहमान, डॉक्टर हलीम खान , यामीन भाई अब्दुल्ला भाई , अख्तर पटेल, हाजी कय्यूम खान , हाजी मुश्ताक भाई , फिरोज मेव राजस्थान टेंट ,आबिद भाई ,इम्तियाज अहमद ,हाजी जफर,शाकिर भाई , डॉक्टर शमा खान, एवम सिराज खान सहित कई गणमान्यजनो ने शिरकत की ।उक्त प्रतिभा सम्मान समारोह का आगाज हाजी यूसुफ निजामी ने तिलावते कुरआन से किया। सम्मान समारोह में डॉक्टर लतीफ अकबराबादी को रौनक–ए–शहर, डॉक्टर अब्दुल रशीद अगवान को मैकश अजमेरी उर्दू अवार्ड और डॉक्टर सना मेव को कजाकिस्तान से MBBS की पढ़ाई पूरी करने पर शान–ए–शहर अवार्ड से नवाजा गया l प्रोग्राम में डॉक्टर आलिया रहमान का भी सम्मान किया गया l इसके साथ ही सम्मान समारोह में 10th , 12th , ग्रेजुएशन और डिग्री डिप्लोमा के 70% से ऊपर मार्कस लाने वाले होनहार बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया । रजा एजुकेशन के राशिद खान , यासीन एडवोकेट , आमिर अनवर , शाहनवाज खान , शाहरुख खान , सरफराज मेव , नाजिम अंसारी , सिकंदर मेव , साहिल मेव , और आमद खान ने प्रोग्राम की कामयाबी के लिए भरपूर योगदान दीीया कार्ययक्रम  का संचालन रजा एजुकेशन के अध्यक्ष मोहम्मद फारूक और कृति संस्था के सचिव सिराज अहमद साहब ने किया । रजा एजुकेशन के शाहनवाज खान ने प्रोग्राम के आखिर में सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।