तालेड़ा:

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

 तालेड़ा उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाजड़ की नहर में मगरमच्छ आने से ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया। खेतों की ओर जा रहे किसानों ने मगरमच्छ देख लिया, जिससे हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सरपंच नाथूलाल बैरवा ने रामगढ़ अभ्यारण क्षेत्र बूंदी के क्षेत्रीय वन अधिकारियों को सूचित किया।मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय वन अधिकारी हेमेंद्र सिंह ने बताया कि रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व बूंदी के उपवन संरक्षक संजीव शर्मा के निर्देश पर रेस्क्यू टीम के सदस्य युधिष्ठिर मीना और राजेश गुर्जर ने मगरमच्छ का सुरक्षित रेस्क्यू किया। पकड़े गए मगरमच्छ की लंबाई लगभग 5-6 फीट थी और उसे चंबल नदी में छोड़ा गया। युधिष्ठिर मीना ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण मगरमच्छ नदियों से नहरों में आ जाते हैं।