श्री झूलेलाल विकास समिति द्वारा गणेश तालाब बसंत बिहार में आयोजित चार दिवसीय भगवान झूलेलाल की अमर कथा एवं अमर ज्योति कार्यक्रम में इंदौर से आए हुए कथावाचक संत सांई गुरमुख दास ने कथा के दूसरे दिन अमर कथा में बताया कि सिंध में शासक मिरखशाह ने सिंधी समाज पर जुल्म ढाये तथा सिंधी समाज के मुखियाओं को बुलाकर कहा कि या तो अपना धर्म परिवर्तन कर लो अन्यथा देश छोड़कर चले जाओ तथा हिंदू समाज के सिंधियों पर अत्याचार बढ़ते गए तो हिंदू समाज के सिंधियों ने तालाब किनारे जाकर भगवान झूलेलाल की घोर तपस्या की तो 40 दिन बाद भगवान झूलेलाल ने प्रकट होकर कहा कि मैं जल्द ही जन्म लेकर इस जुल्मी शासक का अंत करूंगा। भगवान झूलेलाल ने चेटीचंड के दिन जन्म लेकर जुल्मी शासक मिरखशाह का अंत किया तथा सनातन धर्म को बचाया । तब से ही सिंधी समाज 40 दिन तक पूजा पाठ करते हुए यह त्यौहार मनाते हैं। इन 40 दिनों तक व्रत रखने वाले व्यक्ति को बाल नाखून एवं दाढ़ी काटने पर प्रतिबंध होता है तथा वह रोजाना तलाव पर जाकर स्नान करता है, उसके कपड़े आदि अलग रखे जाते हैं तथा 40 दिन तक वह भगवान झूलेलाल की ज्योति जलाता है। कथावाचक संत सांई गुरमुख दास ने बताया कि हर साल इस जुल्म को याद करने के लिए सिंधी समाज एक होकर पूजा पाठ करता है। कोटा शहर में यह अमर कथा पहली बार हो रही है यह खुशी की बात है। कथा के बीच में संगीत में भगवान झूलेलाल की धुनो पर भी महिला पुरुष नाचते रहे। कल 17 अगस्त को कथा की पूर्णाहुति होगी तथा 18 अगस्त को भगवान झूलेलाल की 51ज्योतिया (51बहराडा) कथा स्थल गणेश तालाब से बैंड बजे के साथ ध्यानचंद स्टेडियम रोड होते हुए दादावाड़ी छोटे चौराहा, दादावाड़ी थाना, रामधाम मार्ग से होते हुए भीतरिया कुंड में विसर्जित होगी। इससे पूर्व समाज में सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष ओम आडवाणी सहित शहर की समस्त पंचायत को आमंत्रित किया गया तथा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला, कोटा दक्षिण विधायक श्री संदीप शर्मा, हितकारी सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री हरि कृष्ण बिरला, कोटा दशहरा मेला के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री विवेक राजवंशी,भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री राकेश जैन अतिथि होंगे। दिनांक 18 अगस्त की शाम को 7:00 बजे से कथा स्थल पर आम भंडारे का आयोजन किया गया है झूलेलाल विकास समिति के अध्यक्ष महेश आहूजा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सिंधी समाज में अति उत्साह है । कार्यक्रम के आयोजक मोहनलाल छुट्टानी,महेश छुट्टानी,डॉ कृपालदास माधवाणी,हरीश सुखलानी ललित जेसवानी, हीरानंद आहूजा, तथा राजेन्द्र आडवाणी द्वारा कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था संभाली गई।