अंडरपास के लिए बाहर कीचड़ बाइक सवार और पैदल फिसल घायल

केशोरायपाटन

केशोरायपाटन अंडरपास के बाहर बारिश से कीचड़ होने से एकता कॉलोनी में में रोड पर बाइक सवार व पैदल जाने वाले लोग गिरकर घायल हो रहे हैं कीचड़ होने से लोग फिसल कर गिर रहे हैं कई लोग घायल हो चुके हैं लेकिन नगर पालिका प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रहा है पार्षद अशोक बाई मेघवाल ने नगर पालिका अध्यक्ष को भी कॉल कर कर झिंगर डलवाने की मांग की लेकिन फिर भी कोई जवाब नहीं आया ना प्रशासन का कोई ध्यान है अगर ऐसा बड़ा हादसा हो जाता है तो उसकी जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी वार्ड की जनता पवन चौहान , जुगल, आदि वार्डवासी ने पार्षद से समस्या लेकर आती है पार्षद जब नगर पालिका में समस्या के लिए बोला जाता है तो नगर पालिका की ओर से कोई जवाब नहीं आता और मोबाइल तक बंद कर लेते हैं पार्षद अशोक बाई मेघवाल ने बताया अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो जनता द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी प्रशासन को जवाब देना पड़ेगा