पूर्व प्रधानमंत्री एव भारत रत्न श्रद्धैय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर जिलाध्यक्ष राकेश जैन की अध्यक्षता में ज एमए प्लाजा सभागार में संगोष्ठी का आयोजन कर, अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर याद किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि भारत रत्न श्रद्धैय अटल बिहारी वाजपेयी जी आज भी भारत देश के करोडों कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्त्रोत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अटल जी के सपनो को पूरा कर रहें है।उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा में समर्पित कर दिया। वे सबका साथ सबका विकास सिद्धांत को लेकर चलते हैं। केन्द्र में कई दलों को लेकर गठबंधन की सफल सरकार चलायी एवं विकसित भारत के लिये सदा प्रयत्नशील रहें। प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, परमाणु परीक्षण जैसे महत्तवपूर्ण कार्य इनके ही कार्यकाल में हुए।
राजनीति को लोकतांत्रिक मूल्यों से सुवासित करने वाले श्रद्धेय अटल जी भारतीय राजनीति के राजर्षि और अजातशत्रु थे। राष्ट्र प्रथम की भावना से प्रदीप्त उनका संपूर्ण जीवन सभी जन-प्रतिनिधियों के लिए एक मार्गदर्शिका है। श्रद्धेय अटल जी की स्मृतियां हम सभी के हृदय में सदैव जीवंत रहेंगी। जननेता, सुशासन के आदर्श प्रतिमान, हम सभी के प्रेरणास्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन!
जिला महामंत्री चंद्रशेखर नरवाल ने भी अटल जी के जीवनी पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रितेश चित्तौडा, जिला मंत्री अंजू बाला सैन, कोषाध्यक्ष मुकेश हरचंदानी, एस सी मोर्चा जिलाध्यक्ष रामलाल टटवाडिया, सोशल मीडिया सहसंयोजक हिमांशु सैनी, पार्षद संदीप नायक,मण्डल अध्यक्ष अनिल शर्मा, पारस खींचीं, नरेन्द्र सोनी, मण्डल संयोजक भुपेन्द्र भाया, प्रमोद लोधा, प्रदीप राठौर,उमेश मेहरा, टीकम यादव, प्रदीप बोहरा, सुरेश चंद्र सुमन, हुकमचंद, कुलदीप सिंह तलवार, रवि बना, भंवर लाल, मोनू पारेता, गोपाल कृष्ण सोनी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रृद्धांजलिदी।