गुढ़ा बांध का जलस्तर 31.50 फिट पहुुंचा, डूब क्षेत्र के लोगों को दूरी बनाकर रहने की सलाह
बूंदी। बूंदी जिले में वर्तमान में मानसून सक्रिय है और पिछले दिनांे कई क्षेत्रों में भारी वर्षा हुई है।
जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता राजेन्द्र पाटनी ने बताया कि अच्छी बारिश होने से मेज नदी पर बने गुढ़ा बांध का भराव 16 अगस्त को 8 बजे तक 31.50 फीट हो गया है। बांध की कुल भराव क्षमता  34.50 फीट है।
उन्होंने बताया कि वर्षा की चेतावनी के मध्यनजर बांध के 33 फीट भरने के बाद पानी की आवक के अनुसार बांध के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं। गेट के खोलने की संख्या पानी की आवक पर निर्भर करेगी। उन्होंने बताया कि मेज नदी के डूब क्षेत्र से प्रभावित होने वाले नदी क्षेत्र से उचित दूरी बनाकर रखें, ताकि गेट खोलने के दौरान किसी प्रकार की जन-धन की हानि से बचा जा सकें।