आईएमए के आह्वान पर चिकित्सा सेवाएं 24 घंटे बंद रहेगी आज
सेवारत चिकित्सकों ने सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन
बून्दी। कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हुई हत्या के विरोध में चिकित्सकों में रोष व्याप्त हैं। उक्त घटना के विरोध में शुक्रवार को आईएमए व सेवारत चिकित्सा संघ के बैनर तले बूंदी के चिकित्सकों ने जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। आईएमए सेक्रेटरी डॉ. गोविंद गुप्ता ने बताया कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की।
शनिवार सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक बंद रहेगी चिकित्सा सेवाएं
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में क्रूर अपराध और स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदर्शनकारी छात्रों पर की गई गुंडागर्दी के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के चिकित्सक 24 घंटे के राष्ट्रव्यापी हड़ताल रहेगे। बुधवार रात्रि को आंदोलनरत चिकित्सकों के ऊपर आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए हमले को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताते हुए आईएमए सेक्रेटरी डॉ. गोविंद गुप्ता ने बताया कि डॉक्टरों के प्रति हिंसा की घटना को देखते हुए शनिवार 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से रविवार 18 अगस्त को सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए सेवाएं बंद रखी जाएंगी। इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं बहाल रहेंगी। घायलों का इलाज किया जाएगा, लेकिन नियमित ओपीडी बंद रहेगी और ना ही कोई वैकल्पिक सर्जरी की जाएगी। आईएमए ने आगे कहा कि यह बंदी उन सभी क्षेत्रों में रहेगी जहां भी आधुनिक चिकित्सा चिकित्सक सेवा प्रदान कर रहे हैं। आईएमए को अपने डॉक्टरों के उचित मुद्दे के प्रति राष्ट्र की सहानुभूति की आवश्यकता है। हम बस चिकित्सकों की सुरक्षा चाहते हैं।
कैंडल मार्च होगा आज
कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दुष्कर्म हत्या की घटना सहित आंदोलनरत चिकित्सकों के ऊपर हुए हमले के विरोध में आज कैंडल मार्च निकाला जाएगा। यह कैंडल मार्च आजाद पार्क से शुरू होकर केएन सिंह सर्किल, सब्जी मंडी, कोटा रोड होते हुए अहिंसा सर्किल पर समाप्त होगा।
आईएमए के आह्वान पर चिकित्सा सेवाएं 24 घंटे बंद रहेगी आज
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_eb56ab64ca3b6f6a07266793f908bc65.jpg)
![Like](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/reactions/like.png)