अखण्ड भारत संकल्प दिवस पर निकली वाहन रैली
बून्दी। अखंड भारत संकल्प वाहन रैली विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा निकाली गई। बालचंदपाड़ा स्थित अखाड़े के बालाजी मंदिर से तिरंगा रैली प्रमुख मार्गों से होती हुई बस स्टैंड स्थित वैष्णो देवी माता मंदिर पहुंची जहां बैठक सम्पन्न हुई। दुपहिया वाहन के आगे एक ऑटो में मातृशक्ति नारे लगाती हुई चल रही थी। वहीं दूसरी और युवाओ ने भारत माता की जय, वंदे मातरम्, जय श्री राम और अखंड भारत अमर रहें जैसे नारे लगाए। विश्व हिंदू परिषद के प्रचार मंत्री नंदलाल सैनी ने बताया कि विहिप नगर अध्यक्ष कुलदीप वधवा की अगुवाई में सभी कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगा वाहन रैली अखाड़े के बालाजी से शुरू होकर नागदी बाजार, चौगान गेट, इंदिरा मार्केट, सब्जीमंडी होते हुए नगर परिषद्, रघुवीर भवन होते हुए बस स्टैंड स्थित वैष्णो देवी माता मंदिर पर सम्पन्न हुई।
जहां मुख्य अतिथि बजरंग दल विभाग संयोजक रवि स्वामी ने वर्तमान समय में हों रही आतंकवादी गतिविधियों से संभलने की आवश्यकता जताई। इनहोंने देश के लिए सर्वस्व समर्पण करेन वाले महाराणा प्रताप व लक्ष्मी बाई के त्या गव शोर्य का गुणगान भी किया। बाबा केशरीलाल सुमन ने हर आदमी को अपने बचाव में राम एवं कृष्ण की तरह आतंकियों के विनाश के लिए शस्त्र धारण करने के लिए कहा। विहिप की जिला उपाध्यक्ष विजयलक्ष्मी शर्मा ने पन्नाधाय एवं हाड़ी रानी जैसी वीरांगना के द्वारा आत्म सम्मान एवं देश के लिए बलिदान देने के लिए प्रेरित किया। रैली में विहिप संपर्क प्रमुख शिव सिंह राजावत, जिला सह मंत्री शंकरलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी, नगर मंत्री रामेश्वर दुबे, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वीएन माहेश्वरी, चौमुखा बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष राजकुमार, बजरंग दल संयोजक नंद सिंह, अजय पांडे, प्रदीप जैन, मनीष जैन, आत्माराम शर्मा, रामनारायण सोनी, बजरंगलाल आर्य, दिनेश यादव, मोनू महावर सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।