बाजड नहर मे रेस्क्यू किया मगरमच्छ
बून्दी। शुक्रवार को तालेड़ा उपखंड के बाजड़ गांव की नहर से एक मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया। बाजड़ गांव की नहर में 5-6 फिट लंबे एक मगरमच्छ के दिखाई देते ही ग्रामीणों भय उत्पन्न हो गया, जिसके चलते ग्रामीण खेतों में भी नहीं जा पा रहे थे।  रामगढ़ विषधारी रिजर्व के  क्षेत्रीय वन अधिकारी हेमेंद्र सिंह ने बताया कि बाजड़ गांव की नहर में मगरमच्द दिखाई देने की सूचना मिली थी, जिस पर रेस्क्यूर युधिष्ठिर मीना, राजेश गुर्जर को मगरमच्छ का रेस्क्यू करने भिजवाया गया। जिस पर रेस्क्यूर युधिष्ठिर मीना व राजेश गुर्जर ने 5-6 फिट लंबे इस मगरमच्छ का सुरक्षित रेस्क्यू कर चंबल नदी में छोड़ा। युधिष्ठिर मीणा ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण मगरमच्छ नदियों से नहरों में आ जाते हैं।