आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण जयपुर टी शुभ मंगला एवं जिला कलेक्टर टीना डाबी के निर्देशन में आज बाड़मेर जिले में कार्यवाही करते हुए 775 किलो मूंगफली मखाने सीज किए गए और साथ ही 700 किलो खराब शक्कर का भूका मौके पर नष्ट करवाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर विष्णु राम बिश्नोई ने बताया कि बाड़मेर जिले में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार जांगिड़ द्वारा फर्म मैसर्स एम के अग्रवाल सिणधरी रोड बाड़मेर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मौका निरीक्षण किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण करने पर पाया कि फैक्ट्री पर न केवल सफाई की व्यवस्था चरमराई हुई है बल्कि काफी मात्रा में खराब शक्कर का भूका भी रखा पाया गया। फर्म पर मौका निरीक्षण करते ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा खाद्य पदार्थ मूंगफली मखाने का नमूना लिया गया ओर शेष 775 किलो मूंगफली मखाने संदेह के आधार पर सीज किए गए। उसके साथ साथ एम के अग्रवाल पर 700 किलो खराब शक्कर का भूका ओर 75 किलो खराब मूंगफली को खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मौके पर नष्ट करवाया गया। फर्म पर साफ सफाई का पूर्ण अभाव होने के कारण फर्म को धारा 32 के अंतर्गत इंप्रूवमेंट नोटिस दिया गया । दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ राजेंद्र सिंह इंदा उपस्थित रहे।
डॉ बिश्नोई ने खाद्य कारोबार कर्ताओं को हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अपशिष्ट दूषित मिलावटी सामग्री का विक्रय नहीं करें एवं साथ ही आमजन से अपील की कि यदि कोई खाद्य कारोबार करता दूषित मिलावटी अपशिष्ट सामग्री का विक्रय करते हुए पाया जावे तो उसकी सूचना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर को देवें।
मखाने की फैक्ट्री पर छापा मारकर 700 किलो खराब शक्कर का भूका करवाया नष्ट और 775 मूंगफली मखाने किया सीज -: डॉ विष्णु राम बिश्नोई