लोकतंत्र में जवाब देही जनता के प्रति होती है व्यक्ति विशेष के प्रति नहीं =सांसद दामोदर अग्रवाल
पंचायत समिति मैं हुई जनसुनवाई व साधारण सभा की बैठक
सांसद दामोदर अग्रवाल रहे नैनवा दौरे पर सुनी जन समस्याएं ,अधिकारियों को दिया सख्त संदेश
नैनवा पंचायत समिति सभागार में सांसद दामोदर अग्रवाल व प्रधान पदम नागर के नेतृत्व में साधारण सभा व जनसुनवाई का आयोजन हुआ। भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने साधन सभा की बैठक में शिरकत करते हुए अधिकारियों को संवैधानिक तरीके व जनहित में सदैव तत्पर रहते हुए कार्य करने का संदेश दिया। साधारण सभा को लेकर संतोष प्रकट किया। साधारण सभा की बैठक में जन समस्याओं का अंबार लगा रहा।सड़क, बिजली, पेयजल, चिकित्सा अतिक्रमण, सहित सैकड़ो समस्याएं सभा के दौरान जनप्रतिनिधियों व आमजन द्वारा उठाई गई। अधिकारियों व चिकित्सा विभाग में चिकित्सकों की कमी मुख्य मुद्दा रहा। सभा के दौरान सामने आई समस्याओं पर प्रधान पदम नागर व सांसद दामोदर अग्रवाल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान के दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, पंचायत समिति प्रधान पदम नागर पुलिस उपाधीक्षक शंकर लाल मीणा,,तहसीलदार रामराय मीणा,,अतिरिक्त विकाश अधिकारी बाबू खां, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग, चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग ,नगर पालिका ,शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी या प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जनसुनवाई व साधारण सभा के दौरान उपस्थित सांसद दामोदर अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिस प्रकार साधारण सभा की बैठक में प्रत्येक विभाग पर एक लंबी चर्चा करते हुए जन समस्याओं को सुना गया यह संतोषजनक है। मगर कुछ विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति को देखते हुए कहा कि प्रत्येक विभाग के अधिकारियों का सभा में उपस्थित रहना एक संवैधानिक अनिवार्यता है,स्वैच्छिकता नहीं। अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि सभी अधिकारी राज्य सरकार की जनहितकारी नीति के अनुरूप जनता के अनुकूल जनहित में कार्य करें। व्यक्ति विशेष को प्रसन्न रखने का प्रयास न करें। लोकतंत्र में सरकार ,जनप्रतिनिधि व अधिकारीयो की जवाब देही जनता के प्रति होती है। और किसी भी प्रकार की गलतफहमी में ना रहे। सभा में उप जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों के अभाव ,नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी, उपखंड अधिकारी कार्यालय में उपखंड अधिकारी सहित अन्य विभागों में चल रहे रिक्त पदों को लेकर कहा कि क्षेत्र की तमाम समस्याएं मेरे संज्ञान में हैं। जिनको लेकर संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों व मंत्रालय में बात की है।डायरेक्टर हेल्थ से बात की है। जल्द ही चिकित्सालय को और चिकित्सक मिलेंगे। और व्यवस्थाएं बेहतर होगी। साथ ही जो अधिकारी आवश्यक है उन अधिकारियों को जल्द लगाया जाएगा। साथ ही क्षेत्र की तमाम समस्याओं के लिए पूर्ववर्ती सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयो ने भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल का कस्बे में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर,माला पहनाकर,व साफा बंधवाकर स्वागत सत्कार किया
इस दौरान शहर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, दीपक चोपड़ा ,अमित बंसल, पार्षद दिलखुश पोटर, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र नागर,भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष मोनू सैनी ,भंवर सिंह सोलंकी,अटल सोनी सहित कहीं पदाधिकारी, कार्यकर्ता गण एवं आमजन उपस्थित रहे।