भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय प्रकल्प अमृतधारा सेवा के तहत मोरानहाट शाखा की अमृतधारा उपसमिति के तत्वधान में तथा राष्ट्रीय एवं प्रांतीय उपसमिति के संयुक्त सौजन्य से हिंगरिजान के राधा कृष्ण मंदिर परिसर मे शाखा की नौवी कोल्ड ड्रिंकिंग वाटर स्टैंड का विधिवत उद्धघाटन स्वर्गीय राज कुमार अग्रवाल के स्मृति में उनकी पत्नी प्रेमा अग्रवाल और सुपुत्री रिती बेड़िया द्वारा किया गया । मंदिर संचालन समिति और स्थानीय लोगो ने इस जनसेवा कार्य को सराहनीय और नेक कार्य बताया और साथ ही आभार भी जताया । शाखा की अमृतधारा उपसमिति के प्रभारी अमित अग्रवाल, प्रशांत मोर, अर्पित अग्रवाल, गणेश बेड़िया तथा राष्ट्रीय और प्रांतीय उपसमिति के प्रभारी सरोज अग्रवाल, लोकेंद्र जैन, नीलेश अग्रवाल, निशांत अग्रवाल, रिती बेरिया, खुशबू जैन, शिल्पा अग्रवाल और लीला पसारी के प्रयासों से वाटर कूलर सफलतापूर्वक लगवाया गया । इस अवसर पर माहमरा खंड विकास अधिकारी उत्पल गोगोई, हिंगरीजान चाह बागान के मैनेजर संजीव गोगोई , राधाकृष्ण मंदिर समिति के प्रमुख कन्हैया तांती के अलावा और भी कई गणमान्य व्यक्ति मोजूद थे । सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में मंच द्वारा इस जन सेवा के कार्य को बहुत ही सराहनीय बताया और तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया । दाता प्रेमा अग्रवाल और रिती बेड़िया ने मंच के जन सेवा के कार्य की प्रसन्नता करते हुए तहे दिल से मंच का आभार व्यक्त किया । शाखा अध्यक्षा रिंकी अग्रवाल ने बताया की मंच समाज के विकास और जरूरतमंदों की मदद करते आ रहा है और भविष्य ने भी समाजहित के कार्य जारी रखेगा । शाखा अध्यक्षा रिंकी अग्रवाल और मंत्री राहुल पसारी ने अनुदानकर्ता प्रेमा अग्रवाल और रिती बेरिया और साथ ही उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवियों तथा सभी शाखा सदस्यों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया । इस आशय की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी आदिश अग्रवाल ने दी ।