बूंदी । रामगढ़ अभ्यारण क्षेत्र बून्दी क्षेत्रीय वन अधिकारी हेमेंद्र सिंह ने बताया कि रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व बूंदी उपवन संरक्षक संजीव शर्मा के निर्देश पर तालेड़ा उपखंड के बाजड़ गांव की नहर मे रेस्क्यूर युधिष्ठिर मीना ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया। मगरमच्छ को देखते ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में भय उत्पन्न हो गया था मगरमच्छ के डर के कारण खेतों में भी नहीं जा पा रहे थे। इसकी सूचना रेस्क्यूर युधिष्ठिर मीना को दी गई जिस पर रेस्क्यूर युधिष्ठिर मीना, राजेश गुर्जर ने मगरमच्छ सुरक्षित रेस्क्यू कर चंबल नदी में छोड़ा। पकड़ा गया मगरमच्छ लगभग 5-6 फिट का था। युधिष्ठिर मीणा ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण मगरमच्छ नदियों से नहरों में आ जाते हैं।।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं