कोलकाता के आरजी कर हॉस्‍प‍िटल में जूनियर डॉक्‍टर के साथ रेप मर्डर मामले लेकर देशभर के लोगों में काफी ज्यादा गुस्सा है। इसके लिए पूरे देश में हर जगह कई प्रदर्शन देखने को मिले हैं। इसल केस में सियासत भी चरम पर है। पश्च‍िम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को राजभवन पहुंचीं। चाय पार्टी के बाद उन्‍होंने BJP और वामपंथी दलों पर धावा बोल दिया। बंगाल सीएम ने कहा कि बुधवार रात हॉस्‍प‍िटल में जो कुछ उपद्रव हुआ, उसके लिए BJP और वामपंथी दल ज‍िम्‍मेदार हैं। बोलते-बोलते उन्‍होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे लेकर हंगामा खड़ा हो गया। ममता ने कहा, बीती रात अस्‍पताल में जो कुछ हुआ वह वाम और रामका कारनामा है। सीएम ममता के इस बयान को लेकर बवाल मच गया। BJP के अलावा, सोशल मीडिया में लोग पूछ रहे कि ममता को राम से आखिर इतनी नफरत क्‍यों है? आरजी कर हॉस्‍पि‍टल में बुधवार की रात हुई हिंसा पर बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘छात्रों या डॉक्‍टरों के विरोध प्रदर्शन से कोई परेशानी नहीं है। कुछ राजनीतिक दल समस्याएं खड़ी करने का प्रयास कर रहे हैं। क्या फेक वीडियो बनाना अपराध नहीं है? जहां तक ​​मुझे जानकारी मिली है, मैं छात्रों को दोष नहीं दूंगी। वाम और राम एकत्रित होकर यह कर रहे हैं। घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, हम अभी भी कहते हैं कि दोषी को फांसी होनी चाहिए।ममता बनर्जी ने कहा कि हमने सारे दस्तावेज दे दिए हैं, जो की लीक भी हो रहा है, जब तक हमारी पुलिस जांच कर रही थी तब तक कुछ भी लीक नहीं हुआ। यह बहुत बड़ा अपराध है, इसकी एकमात्र सजा फांसी है, अगर अपराधी को फांसी होगी तभी लोगों को इससे सबक मिलेगा लेकिन किसी निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए