शेयर बाजार में आज हफ्ते के पांचवें और आखिरी कारोबारी दिन, यानी शुक्रवार (16 अगस्त) को तेजी देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 850 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 79,988 के दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंचा। हालांकि, अब सेंसेक्स 450 अंक की तेजी के साथ 79,550 के स्तर के आस-पास कारोबार कर रहा है।वहीं शुरुआती कारोबार में निफ्टी में भी करीब 250 अंक की तेजी रही। ये 24,403 के दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंचा। अब निफ्टी 150 अंक की तेजी के साथ 24,300 के आस-पास कारोबार कर रहा है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 में तेजी और 2 में गिरावट है। सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी और 1 शेयर में गिरावट है। NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो IT सेक्टर में सबसे ज्यादा 2% की तेजी है। ऑटो, मीडिया, रियल्टी और ऑयल एंड गैस सेक्टर में भी 1% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।इसके अलावा बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, फार्मा, PSU बैंक, प्राइवेट बैंक, मेटल और हेल्थ केयर समेत सभी सेक्टरों में भी तेजी दिखाई दे रही है। शेयर बाजार कल गुरुवार (15 अगस्त) को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के चलते बंद रहा था। इससे पहले बाजार में बुधवार (14 अगस्त) को तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 150 अंकों की तेजी के साथ 79,065 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में सिर्फ 4 अंक की तेजी रही थी। ये 24,143 के स्तर पर बंद हुआ था।निफ्टी के 50 शेयरों में से 24 में तेजी और 26 में गिरावट रही थी। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी और 14 शेयरों में गिरावट रही थी।