देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत नेता और पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के निधन पर पत्र लिखकर संवेदना शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने लिखा है कि उनके जाने से देश को क्षति हुई है. 11 अगस्त को पद्म भूषण से सम्मानित पूर्व विदेश मंत्री कुंवर नटवर सिंह का 95 साल की उम्र में लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था. दाह संस्कार 12 अगस्त को लोधी रोड दिल्ली पर किया गया. 14 अगस्त को देश के पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दिंवगत नेता पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के निधन पर उनके पुत्र नदबई विधायक कुंवर जगत सिंह को लेकर शोक संवेदना व्यक्त की है. पीएम ने पत्र में लिखा है कि कुंवर नटवर सिंह एक कुशल राजनेता थे और जिन्होंने देश की ब्यूरोक्रेट में रहकर व राजनेता के रूप में सेवा दी थी. देश को नई दिशा देने के लिए उनकी विदेश नीति अद्भुत थी. साथ ही वह बहुत अच्छे लेखक और विचारक थे, उनके जाने से देश को क्षति हुई है. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदना आपके परिवार के साथ है. कुंवर नटवर सिंह भरतपुर जिले के गांव जघीना के रहने वाले थे. उनकी प्रारंभिक शिक्षा अजमेर के मेयो कॉलेज से हुई और इसके बाद उन्होंने ग्वालियर के सिंधिया कॉलेज से पढ़ाई की थी. इनकी उच्च शिक्षा सेंट स्टीफंस कॉलेज से हुई बाद में उन्होंने इंग्लैंड के कैंब्रिज विश्वविद्यालय से पढ़ाई की.नटवर सिंह 1953 में भारतीय विदेश सेवा (IFS) में शामिल हो गए. राजनयिक के तौर पर नटवर सिंह का करियर 31 साल लंबा रहा. वे पाकिस्तान, अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत रहे