स्वतंत्रता दिवस पंचायत समिति प्रधान वीरेंद्र सिंह हाडा ने ध्व्जारोहन
केशोरायपाटन
78वें स्वतंत्रता दिवस पर पंचायत समिति में पंचायत समिति सभी ने राष्ट्रगान गाकर विकास अधिकारि अजहर खान ने संबोधन में वीर शहिदो और स्वतंत्रता सैनानियो को याद कर नमन किया प्रधान हाडा मे सभी को स्वतंत्रता दिवस कि शुभकामना देते हुए देते हुए देश के वीर जवानो को याद किया सभी को अपने कर्तव्य निभाने के लिए प्रेरित किया इस दौरान पंचायत समिति के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी पंचायत समिति प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर पंचायत समिति सुनिल मीना प्रगति प्रसार अधिकारी, मनोज अकावद वरिष्ठ सहायक, चन्द्र प्रभा वैष्णव,ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत चरडाना प्रदीप राठोर ग्राम विकास अधिकारी रड़ी , सन्जु नैनर्सिया कनिष्ठ सहायक सु मन्डि , शिव राज मीना कनिष्ठ सहायक ग्राम पंचायत बलोद ,जगदीश प्रसाद गोचर कनिष्ठ सहायक ग्राम पंचायत करवाला कि झोपड़ीया श्रेष्ठ कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस पर्व पर कार्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी टीकम चन्दगुप्ता व कालुलाल प्रजापत ने शानदार देश भक्ति गीत गाकर सब को मोहित किया