मुख्यमंत्री भजनलाल  शर्मा ने आईसीडीएस की संयुक्त परियोजना समन्वयक डॉ मंजू यादव एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ तपेश माथुर को सम्मानित किया. डॉ. मंजू यादव को कोरोना काल के दौरान घर-घर पोषाहार पहुंचाने के अभियान एवं डॉ. तपेश को अपंग पशुओं को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने 8 महीने से काफी कुछ हासिल किया है. 16 हजार घरों को पेयजल योजना से जोड़ा गया है. आने वाले दिनों में नल से जल योजना के तहत हजारों गांव जुड़ जाएंगे. अगले 2 सालों में 5 हजार 280 करोड़ के काम किए जाएंगे. सौर ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान में असीम संभावना है, इसलिए आदर्श सौर ग्राम की स्थापना की जायेगी. सीएम ने कहा कि निवेश को बढ़ावा देने के लिए राइजिंग राजस्थान का आयोजन किया जाएगा, इससे राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. राजस्थान में सिंचाई के लिए 50 हजार करोड़ के कार्य होंगे. Ercp में प्रथम फेज के कार्य आदेश दिए जा चुके हैं. हमारी सरकार ने गेंहू पर बोनस दिया है. किसानों की फसल को नुकसान से निकालने के लिए करोड़ों रुपए दिए गए हैं. ब्याज मुक्त फसली ऋण से किसानों को मजबूती दी जा रही है, जिस समाज में स्त्री प्रगति करती है, वह समाज आगे बढ़ता है. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि तृतीय श्रेणी में महिला आरक्षण की सीमा बढ़ाने का फैसला किया गया है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 1 हजार से बढ़ाकर 1 हजार 150 किया गया. TSP फंड की राशि बढ़ाने का फैसला किया गया है. गोविंद गुरु जनजातीय योजना शुरू की जा रही है. पीएम स्वनिधि से प्रेरणा लेकर स्ट्रीट वेंडर के लिए मुख्यमंत्री स्वानिधि योजना शुरू करने जा रही है. पाक विस्थापितों परिवारों को 1 लाख रुपए दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पेपर लीक माफियाओं पर कार्रवाई जारी है. 157 गिरफ्तार किए जा चुके हैं. देश की सेवा करने वाले अग्निवीरों को मौका देंगे. अग्निवीर के शहीद होने पर कारगिल पैकेज देगी. नियुक्तियों में उनको वरीयता दी जाएगी.