पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन (पूप्रमास)के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा सहित प्रतिनिधियों ने आज रोहा चापरमुख शाखा का दौरा किया।

       पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा आज गुवाहाटी से मंडल (डी)के दौरे पर रवाना होने के क्रम में आज पूप्रमास के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, उपाध्यक्ष विनोद लोहिया, संगठन मंत्री मनोज काला, मंडलीय उपाध्यक्ष संजय गाडोदिया और प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य विकास अग्रवाला  प्रात:जागीरोड,मरिगांव शाखा दौरा करते हुवे दोपहर को रोहा पहुंचे।

    रोहा खेतान स्टोर में रोहा चापरमुख पूप्रमास के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात कर विभिन्न विचार विमर्श करने के साथ ही पूप्रमास के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा ने शाखाओं को मजबूत करने का आह्वान करते हुवे कहा की शाखा को संभालना है और यह जरुरी है। ईसलिए हमनें आज से मंडल डी के विभिन्न शाखाओं का दौरे पर निकले है। हमारा नारा है घर घर सम्मेलन हर घर सम्मेलन ।मंडल डी के तहत जितने भी मारवाड़ी समाज के घर है सभी को एक छते के निचे एकत्रित कर सम्मेलन जौडना है। साथ ही प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा ने कहा की नोर्थईस्ट में हमारी85शाखा है और 6,200सदस्य है जिन्हें हम 85से बढाकर 108और 6,200सदस्यों से 10हजार करना हमारा लक्ष्य है ।

जिससे हर मारवाड़ी परिवार सम्मेलन से जौड सके।

  और हमारी 16शाखा है जिन्हे हम 20शाखा करेंगें।साथ ही अपनी बेटीयों के सुविधा हेतु गुवाहाटी कुमारपाडा में छात्रावास का निर्माण कर रहे है और आगामी 31दिसंबर तक हम छात्रावास समाज के लिए सौंप देंगे।

    साथ ही प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा ने गत 23मार्च 2025को सिलचर में अनुष्टित पूप्रमास के17वें प्रांतीय अधिवेशन की प्रतिनिधि सभा में गृहीत प्रस्तावों के बारे में अवगत करते हुवे कहा की मारवाड़ी समाज के सभी घटक समाजों के बीच विवाह सम्बन्धों को मान्यता मिले,मारवाड़ी हमारी सामुहिक पहचान है, शोकसभा/बैठक या श्रद्धांजलि सभा सादगी और गरिमामय वातावरण में होनी चाहिए, द्रोणाचार्य योजना, महिला सशक्तिकरण, प्री वेडिंग फोटो सूट पर रोक लगे, दिवालग्न में हो विवाह और जूठन प्रवृत्ति पर रोक लगे ।साथ ही ईन प्रस्तावों को जन जन तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है ताकी अधिक से अधिक संस्थाएं इस पहल से जुड सके ।साथ कहा की प्री वेडिंग फोटो सूट विवाह संस्कार की गंभीरता और गरिमा को क्षति पहुंचाता है और दिवालग्न विवाह से विवाह समारोह में होने वाली अनावश्यक फिजूलखर्चें, दिखावा और भौतिक आडंबर में भी उल्लेखनीय कमी लाई जाने की बात कहते हुवे कहा की हमारी आगे का दौरा नगांव,होजाई,लंका,कोठियातुली,बोकाखात,देरगांव,गोलाघाट,तितावर,आमगुडी पूप्रमास शाखा का है उसके पस्चात हम मोरान में अनुष्टित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा ले अपनी यात्रा समापन कर गुवाहाटी के लिए रवाना होंगे।

    पूप्रमास प्रतिनिधि दल रोहा से नगांव के लिए रवाना हुवे

       रोहा चापरमुख शाखा के दौरे के दौरान रोहा पूप्रमास के उपाध्यक्ष मातुराम शर्मा, कोषाध्यक्ष विष्णु खेतान, सह सचिव संदीप खाटुबाला,चापरमुख पूप्रमास के अध्यक्ष सीताराम अग्रवाला,सचिव गौरिशंकर अग्रवाला,सदस्य पंकज शर्मा, प्रीयंस अग्रवाला,रोहा शाखा मारवाड़ी युवा मंच के निवर्तमान अध्यक्ष शिव शर्मा, सदस्य ललित पोद्दार, ब्रह्मप्रकास प्रजापत,पत्रकार सोयल खेतान सहित पूप्रमास,मायूमं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।