राजस्थान के जोधपुर में वायुसेना स्टेशन पर चल रहे तरंगशक्ति युद्धाभ्यास 2024 अब अपने अंतिम फेज में है। गुरुवार को युद्धाभ्यास का अवलोकन करने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सुबह 11 बजे जोधपुर पहुंचेंगे। वे जोधपुर वायुसेना स्टेशन पर 12 से 14 सितम्बर तक आयोजित डिफेंस एविएशन एक्सपो का शुभारंभ भी करेंगे। उधर, भारतीय वायुसेना की हेलीकॉप्टर ऐरोबेटिक टीम सारंग बुधवार को मिश्र से सीधे जोधपुर पहुंची। सारंग के 5 हेलीकॉप्टर आए हैं। सारंग टीम 3 से 5 सितम्बर तक मिस्र में इंटरनेशनल एयर शो में भाग लेने गई थी।इस वजह से सात सितम्बर को जोधपुर में युद्धाभ्यास के ओपन डे में नहीं पहुंच सकी थी। गुरुवार को सूर्यकिरण टीम के साथ सारंग का प्रदर्शन होगा। जोधपुर के लोग अपने घर की छतों से सुबह 11 बजे बड़ा एरोबेटिक डिस्प्ले देख सकेंगे। रक्षामंत्री, भारत के तीनों सेना अध्यक्ष और विदेशी वायुसेनाओं के अध्यक्ष के सामने सूर्यकिरण, सारंग, स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान और सुखोई- 30 करतब दिखाएंगे।भारत के वायुसेनाध्यक्ष एयरचीफ मार्शल वीआर चौधरी गुरुवार सुबह जोधपुर आएंगे। उनके अलावा युद्धाभ्यास में भाग ले रहे सात प्रमुख देशों अमरीका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, श्रीलंका, यूएई और ग्रीस की वायुसेना प्रमुखों के जोधपुर आने की संभावना है।