स्वतंत्रता दिवस के शुभ दिन अवसर पर अभिभाषक परिषद बून्दी कार्यकारीणी का शपथग्रहण एवं वरिष्ठ अधिवक्तागण सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
अभिभाषक परिषद बून्दी अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि 15 अगस्त गुरुवार प्रातः 10 बजें स्थल रणजीत निवास कॉमन हॉल में अभिभाषक परिषद बून्दी कार्यकारीणी का शपथग्रहण एवं वरिष्ठ अधिवक्तागण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर के माननीय न्यायाधिपति समीर जैन एवं न्यायाधिपति उमाशंकर व्यास रहेगें। अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्तागण सम्मान के लिए ऐसे अधिवक्तागण जिनका अनुभव 25 वर्ष एवं उससे अधिक है तथा ऐसे अधिवक्तागण जिनका वकालात अनुभव तो 25 वर्ष का नही है लेकिन आयु 70 वर्ष की हो चुकी है सम्मान के लिये पात्र होंगे। अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने कार्यक्रम में समस्त अधिवक्ता उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढावे।