रावतभाटा आर पी एस निवासी 30 वर्षीय युवक राहुल को रेट स्नेक साँप ने काटा युवक को परिवार जन ने कराया कोटा भर्ती  रावतभाटा मे सुबह आर पी एस निवासी 30 वर्षीय राहुल को रेट स्नेक साँप ने काट लिया साँप घर मे सुबह पलंग के निचे था जैसे ही युवक घर के अन्दर गया तो साँप ने काट लिया परिवार वाले राहुल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचे जहाँ डॉक्टर अनिल जाटव ने उपचार किया वही रेट स्नेक साँप के काटने युवक काफी घबरा गया और परिवार जन युवक को लेकर कोटा सुधा हॉस्पिटल पहुचे वहा युवक का इलाज जारी है वही साँप आने की सुचना वाइल्ड एनिमल्स रेस्क्यू एसोसिएशन संस्था के मो. आसिफ टीपू को दी गई जिस पर आसिफ टीपू मौके पर पहुचे और साँप का सुरक्षित रेस्क्यू किया वही युवक राहुल साँप काटने के डर से काफी घबरा गया था जिस पर डॉक्टर अनिल जाटव ने साँप की पहचान करने के लिए रावतभाटा के सामुदायिक हॉस्पिटल मे आसिफ टीपू को बुलाया जिस पर आसिफ टीपू ने युवक के परिवार जनो को बताया की साँप नॉन वेनेमस है जिसमे जहर नहीं होता है वही जानकारी मिलने के बाद भी परिवार राहुल को रावतभाटा से प्राथमिक उपचार करवा कर कोटा इलाज के लिए ले गए जहाँ दस हजार से भी अधिक का खर्चा आ चूका है साँप आने की सुचना उपखण्ड कार्यालय मे कार्यरता रोहित ने दी थी युवक राहुल भी रोहित का भाई है वही वाइल्ड एनिमल्स रेस्क्यू एसोसिएशन के आसिफ टीपू ने बताया की रेट स्नेक के काटने के बाद नार्मल उपचार ही करवाना चाइए रेट स्नेक के काटने पर 10 हजारइलाज मे लगाना यह फिजूल खर्चा है