कोटा. कनवास थाना पुलिस कार्यवाही करते हुए 3किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ व कार के जप्त कर एक आरोपी गिरफतार किया गया। पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण करन शर्मा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत लगातार कार्यवाही करते हुये कनवास पुलिस द्वारा 3 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मय एक स्वीफट डिजायर कार जप्त कर एक आरोपी को गिरफतार किया गया है। मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त अन्य आरोपियों के सम्बंध में अनुसंधान जारी है। वहीं कंट्रोल रूम जिला कोटा ग्रामीण से सुचना मिली की थाना मण्डाना में एक स्वीफट डिजायर कार नाकाबन्दी तोडकर भागी है,उक्त सुचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र सिंह एवं नरेन्द्र नागर वृत्ताधिकारी वृत्त सांगोद के निर्देशानुसार श्यामा राम उ.नि. थानाधिकारी, थाना कनवास मय जाप्ता द्वारा थाने के सामने दरा-कनवास रोड पर नाकाबन्दी प्रारम्भ की गई। वहीं दरा की तरफ से आई कार को रूकवाकर संग्दिध वाहन व व्यक्ति की नियमानुसार तलाशी ली गई, जिसमे बिन्टेश उर्फ बन्टी धाकड उम्र 35 साल निवासी रूपाहेडा थाना देवली मांझी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। इस दौरान मुकेश शर्मा हैड, भंवरलाल हैड, महिपाल, सुमेर सिंह, नरेश कुमार, विजयपाल आदि मौजूद रहे।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं