फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तिवारी की और से बून्दी में दूसरी बार फ़ोटोग्राफी वर्कशॉप आयोजित की जा रही है। फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन राजस्थान बून्दी जिला सचिव अंचल राठौर ने बताया कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तिवारी के निर्देशन में 23 जून दिन रविवार हरियाली रिसॉर्ट बूंदी पर होने वाला है फोटोग्राफर का महाकुंभ राजस्थान के साथ-साथ पंजाब हरियाणा छत्तीसगढ़ बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश के फोटोग्राफर साथी बूंदी में होने वाली फोटोग्राफी वर्कशॉप में आ रहे हैं नई तकनीक के बारे में जानकारी जिसके लिए शहर के छायाकरो को महानगरों की तरफ जाना पड़ता था समय और पैसा दोनों खराब होते थे। इसीलिए संस्था ने बूंदी में ऐसी व्यवस्था की है ताकि नई तकनीक के बारे में कंपनी के कुशल मैटर के द्वारा हमारे को पूरी जानकारी मिल सके पुराने नए कैमरे खरीदने बेचने की सुविधा हम कौन से लेंस यूज करें ताकि हमारी फोटोग्राफी में और चार चांद लगे लेंस की विशाल रेंज हार्ड ड्राइव पेन ड्राइव हाई स्पीड कार्ड कैमरा एसेसरीज सभी कुछ एक छत के नीचे हमारे सीनियर साथियों का मार्गदर्शन हम अपने कार्य को और कैसे आगे बढ़ाएं उसके बारे में वह हमारे को टिप्स देंगे। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तिवारी के प्रयास से बूंदी में फोटोग्राफी वेडिंग मास्टर क्लासेस का आयोजन किया जा रहा है ताकि फोटोग्राफी को अगले स्तर पर ले जाएं और अपनी पहचान के साथ अपने समूह की भी पहचान बना सके हैं आजकल फोटोग्राफी वीडियोग्राफी का क्रेज बढ़ने लगा है। हर छोटे से बड़ा नौजवान उम्र दराज इस और अपना फोकस कर रहा है ताकि उनको फोटोग्राफी हुनर सीखने को मिल सके उसके लिए फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन राजस्थान बूंदी में बड़ा कार्यक्रम आयोजन कर रहा है।