कोटा। प्रदेश के स्कूलो मे वितरण के जाने वाले पोषाहार के गेहूं के अवैध परिवहन के खिलाफ कोटा पुलिस व जिला रसद टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुऐ 25 टन गेंहू सहित ट्रक जब्त किया है। 
कोटा शहर एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि पुलिस थाना रानपुर की टीम व जिला रसद विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये मिड डे मील पोषाहार के 25 टन गेहूं का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर ट्रक रजि नं त्श्र.08.ळ।.5709 जब्त कर व धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 मे मामला दर्ज किया है।