अहिंसा सर्किल के पास आर. के. पुरम में शराब व मीट की दुकान बंद करवाने को लेकर सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक व आरकेपुरम के स्थानीयवासियों की ओर से जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया। यह जानकारी प्रवक्ता पी.पी. गुप्ता ने दी। प्रवक्ता पी.पी. गुप्ता ने बताया कि त्रिवेणी धर्म नगरी जहां पर श्री आरकेपुरम बालाजी धाम, गुरूग्रंथ साहिब का गुरूद्वारा व त्रिकाल चैबीसी जैन तीर्थनकर भगवान महावीर का मंदिर जैसी पवित्र धरा पर तीन-चार दिन पूर्व आर. के. पुरम सेक्टर-ए के आवासीय क्षेत्र में प्रमुख अहिंसा सर्किल के पास वाईन शॉप एवं मीट की नई दुकानें खुली है, जो कि इस क्षेत्र की आवासीय एवं पौश कॉलोनी है। जहां आस-पास व दूरदराज से बहुतायत संख्या में मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का नियमित आवागमन रहता है, महिलाएं, बच्चे व वरिष्ठ नागरिक रोजाना इस रास्ते से घूमने के लिए सुबह शाम निकलते हैं समाजसेवी अशोक यादव व विभाकर जोशी ने बताया कि शराब की दुकान जैन समाज को समर्पित अहिंसा सर्किल, मुनि विद्या सागर सर्किल और भगवान महावीर मार्ग के समीप है

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं