रावतभाटा के श्रद्धालय पब्लिक स्कूल ने रक्षा बंधन के अवसर पर राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस आयोजन में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जिन्होंने अपनी रचनात्मकता और कौशल का प्रदर्शन करते हुए सुंदर राखियाँ बनाईं। निर्णायकों द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की गई। कक्षा 6 के दक्ष शर्मा व शुभा सौम्या, कक्षा 7 के सचिन मान व ईरा चौधरी, कक्षा 8 के साई गायत्री व अवनी कौशिक ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। विजेताओं को स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती आरती मिश्रा द्वारा पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए। इस आयोजन पर संस्था चेयरमैन ए जी मिर्जा ने भाई-बहन के बीच के स्नेह और रक्षाबंधन की भावना के बारे में बताया, साथ ही साथ छात्रों में रचनात्मकता और स्व- अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित किया। संस्था के निदेशक डॉ अजहर मिर्जा व डॉ मजहर मिर्जा ने बताया कि भाई-बहन के बीच के विशेष बंधन को मनाने के लिए राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और कहा की हम अपने छात्रों की प्रतिभा और उत्साह से गर्वित हैं।