बालोतरा, 01 नवंबर। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीराराम कलबी के सख्त निर्देशों पर बालोतरा जिले के सभी गांवों में विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस अभियान का मुख्य लक्ष्य जिले को स्वच्छ, सुंदर और कचरा मुक्त बनाना है।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीराराम कलबी ने इस अभियान की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए विशेष जांच टीमों का गठन किया है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि गांव के हर गली-कोने को स्वच्छ करें। कचरे को वैज्ञानिक तरीके से संग्रहित कर उसका उचित निस्तारण सुनिश्चित करें। सड़कों के किनारे पड़े गोबर और कचरे को तुरंत हटाया जाए। सामुदायिक शौचालयों को स्वच्छ और उपयोग लायक बनाया जाए।
उन्होंने जोर देकर कहा कि अभियान का उद्देश्य गांव को स्वच्छ बनाना ही नहीं, बल्कि वह स्वच्छ दिखना भी चाहिए। उन्होंने स्वच्छता का कार्य संभाल रहे ठेकेदारों को भी कड़े शब्दों में पाबंद किया। उन्होंने निर्देश दिए कि गांव में कहीं भी कचरा दिखाई नहीं देना चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाए कि बालोतरा जिला पूरी तरह से कचरा मुक्त बने।
उन्होंने जिले के समस्त निवासियों से इस महत्वपूर्ण अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता बनाए रखने के लिए कचरे को निर्धारित स्थान पर ही डालें। कचरे को अन्यत्र फेंकने वालों को टोके और सही स्थान पर निस्तारण करने के लिए प्रेरित करें। दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों में कचरा पात्र (डस्टबिन) अवश्य रखें और कचरे को डोर-टू-डोर संग्रहण वाहन में ही डालें।