राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए है. राजधानी जयपुर में बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है. इस बीच मंगलवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को ग्राउंड जीरो पर पहुंच कर जायजा लें. साथ ही प्रगति रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय में भिजवाएं. दरअसल मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर सीएम भजनलाल शर्मा ने भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति के संबंध में  उच्चाधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि भारी बारिश से जयपुर शहर की साफ-सफाई, ड्रेनेज, सीवरेज, क्षतिग्रस्त सड़कों सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जयपुर शहर का दौरा करें और मुख्यमंत्री कार्यालय में इसकी प्रगति रिपोर्ट भिजवायें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रभावित इलाकों में लोगों को तत्काल राहत पहुंचाई जाये. बचाव एवं राहत कार्यों में संवेदनशीलता के साथ काम करें.सीएम ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के सभी नालों एवं ड्रेनेज सिस्टम की नियमित सफाई की जाए ताकि बारिश के समय उनमें अवरोध ना उत्पन्न हो. सीएम ने आगे कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कहीं पर भी जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न ना हो. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नालों पर हो रहे अतिक्रमण को सख्ती से हटाया जाए. उन्होंने बैठक में स्पष्ट कहा कि अपनी जिम्मेदारी से कोताही बरतने वाले प्रत्येक कार्मिक पर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी.  उन्होंने कहा कि जयपुर शहर की साफ-सफाई, ड्रेनेज, सीवरेज, जलभराव सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए हर 10 दिन में संबंधित विभाग बैठक लें. सीएम ने शहर में ट्रांसफार्मरों के खुले तारों पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को आज ही मौका मुआयना कर सभी ट्रांसफार्मर के रख-रखाव के निर्देश दिये जिससे किसी भी तरह की दुर्घटना ना हो.