नवीन डडवाडा में कपड़े सुखाने के दौरान करंट की चपेट में आने से बुजुर्ग की हुई मौत
देईखेड़ा क्षेत्र में विगत तीन दिन से लगातार रुक रुक कर हो बरसात से खरायता पंचायत के नवीन डडवाडा ग़ांव के एक मकान में करंट उतर गया जिसकी चपेट में आने से बुजुर्ग की कपड़े सुखाने के दौरान करंट की चपेट में आने से मौत हो गई मृतक के पुत्र कृष्ण मुरारी मीना ने बताया कि मंगलवार को सुबह मेरे पिता भवर लाल मीणा 65 वर्ष सुबह जब नहा कर मकान के अहाते में बंधी रस्सी पर अपने कपड़े सुखाने गए तो वँहा लगे लोहे के एंगल में बरसात के चलते करंट उतरा हुआ था और उनके उस एंगल को छू जाने से उसकी चपेट में आ गए तब वँहा घर का कोई सदस्य मौजूद नही था कुछ देर बाद मेरी पत्नी किसी काम से उधर गई तो पिता को नीचे पड़ा हुआ पाया जिनको बाद में देईखेड़ा राजकीय अस्पताल में उपचार के लिये ले जाने पर वँहा चिकित्सक ने जांच बाद उनको मृत घोषित कर दिया।