29वर्षो से शिशु के सर्वांगीण विकास साधन के लिए कार्य करती आ रही व्यक्तिक्रम धर्मी शिशु अनुष्ठान अकनिर कविता घर, असम केंद्रीय समिति रोहा ने रविवार को रोहा माध्यमिक विद्यालय में अनुष्टित होने वाली साप्ताहिक संगीत,चित्रकला कक्षा में बच्चों के सर्वांगीण विकास साधन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया ।एकेजी सचिव रंटु मुदै के संचालन में अनुष्टित कार्यशाला में रोहा पत्रकार संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रह बच्चों को सर्वांगीण विकास साधन के लिए मोबाइल के व्यवहार से परहेज कर कविता,चित्रकला के प्रति आकर्षित होने का आह्वान किया ।साथ ही एकेजी के प्रधान संचालक शिशुप्रीय अवनि कुमार सईकीया ने भी बच्चों को सम्बोधित करते हुवे कार्यक्रमों में हाई भोलिय्म में माईक बजाने से परहेज करने का आह्वान किया।साथ ही बच्चों द्वारा कविता और कहानी पाठ कर समस्त क्षेत्र को मुखरित कर दिया। एकेजी द्वारा अध्ययन क्षेत्र में तबदील कर एकेजी के अविभावक, अविभाविकाओं के बिच खाली समय बैठे रहने के समय मोबाइल का व्यवहार ना कर पुस्तक और अखबार पढने का आनंद शिर्षक व्यक्तिक्रमी अभियान प्रारंभ किया है।जिसमें एकेजी ने अविभाविकाओं को पुस्तक और अखबार की आपूर्ति की है।कार्यशाला में एकेजी के अविभावक, अविभाविका,शिक्षक, शिक्षयत्री सहित सैकड़ों नन्हें मुन्ने बच्चे उपस्थित थे।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं