बूंदी। राज्य सरकार ने शिक्षा को बढावा देने के प्रयास में गांव स्तर पर भी अंग्रेजी माध्यम से बच्चों को शिक्षा सुलभ हो, इसही उद्देश्य से तलवास गांव मे भी महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय का संचालन करवाया जा रहा है। पूर्व में संस्थाप्रधान व एसडीएमसी के सदस्यों ने पदम नागर प्रधान पंचायत समिति नैनवां व सरपंच ग्राम पंचायत तलवास से बच्चे हर मौसम मे खुले आसमान के नीचे प्रार्थना करने को मजबूर है, इस समस्या से अवगत करवाए जाने पर शासकीय मद से प्रार्थना स्थल पर टीन शेड करवाए जाने का आश्वासन दिया गया था। वर्तमान मे वर्षा काल मे भी बच्चों को खुले मे प्रार्थना करना पड रहा है। विद्यालय एसडीएमसी के सदस्य महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, तलवास में प्रार्थना स्थल पर शीघ्र टीनशेड करवाने का आग्रह करते है। टीनशेड हो जाने से छोटे छोटे व सभी बच्चे हर मौसम मे भगवान की प्रार्थना मौसम के अनुकूल वातावरण में कर सकेगे। पंचायत समिति नैनवां व ग्राम पंचायत प्रशासन विद्यालय में टीनशेड करवाने बाबत आवश्यक स्वीकृति जारी कराते हुये निर्माण कार्य पूर्ण करवाने की कार्यवाही करने की मांग की है।