आम आदमी पार्टी (AAP) राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज 13 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के डोडा में धन्यवाद रैली करेंगे। रैली स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी। पहले यह 10 अक्टूबर को होनी थी।हालिया विधानसभा चुनाव में डोडा सीट से AAP के मेहराज मलिक ने जीत हासिल की थी। जीत के बाद केजरीवाल ने 8 अक्टूबर को मलिक से वीडियो कॉल पर बधाई दी थी। इसी दौरान मलिक ने केजरीवाल को डोडा आने का न्योता दिया था और केजरीवाल ने उसने आने का वादा भी किया था।लेकिन 9 अक्टूबर को AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने X पर जानकारी दी कि आचार संहिता की वजह से कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। AAP ने 10 अक्टूबर को X पर केजरीवाल का एक वीडियो जारी किया जिसमें वे कहते हैं- मैं आप सबके बीच आज आने वाला था। इसके लिए कल ही (9 अक्टूबर) पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ एयरपोर्ट के लिए निकल भी गया था।वहां पता चला कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के चलते हम जम्मू-कश्मीर नहीं जा सकते। अब मैं रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ आप लोगों के बीच आऊंगा और व्यक्तिगत तौर पर आपसे मिलूंगा। आज न आने के लिए मैं माफी चाहता हूं, ये मेरे बस के बाहर था।